भारत में कल होगा लेनोवो K4 नोट लॉन्च!
लेनोवो कंपनी भारत में कल यानि 5 जनवरी को अपना नया फैबलेट K4 नोट लॉन्च करेगी। इस K4 फैबलेट की खासियत है कि इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर दिया गया है। इसके डिसप्ले के दोनों साइड एक-एक स्पीकर दिये हुए होंगे।
कंपनी ने बताया है कि इस हैंडसेट को मेटल यूनीबॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। वही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा।
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी इसे 10,000 रुपये के आस-पास बेच सकती है।
लेनोवो का यह हैंडसेट K3 का अपग्रेड वर्जन है। K3 को कंपनी ने प्लास्टिक बॉडी के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत थी 9,999 रुपये।