लाइफस्टाइल

Tomato for Skin: 21 दिन तक रोज लगाए चेहरे पर टमाटर, असर देख कर आप कहेंगे ‘Thank You’!

Tomato for Skin: चेहरे की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रोज लगाए चेहरे पर टमाटर!


Highlights:

  •  टमाटर स्किन को चमकदार बनाने में बेहद फायदेमंद होता है
  • जाने चेहरे की समस्याओं से कैसे छुटकारा दिलाता है टमाटर

Tomato for Skin: जब भी हम स्किन को नेचुरल ट्रीटमेंट की बात करते है तो टमाटर मिरेकल कर सकता है। अगर आप हेल्दी और क्लियर स्किन चाहते है तो बता दें कि इसके लिए टमाटर सबसे ज्यादा प्रभावी उपचारों में से एक है फिर चाहे बात टैन हटाने की हो या फिर क्सेस ऑयल और मुंहासों से लड़ने की ये सभी चीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। टमाटर न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होता है बल्कि ये हमारी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को भी ठीक करता है और उससे निखारने में भी काफी इफेक्टिव होता है।

इतना ही नहीं इसके साथ ही बता दें कि टमाटर में हमारे पोर्स को सिकोड़ने वाले गुण भी होते हैं जो की हमारे स्किन टाइटनिंग में मदद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते है कि टमाटर कैसे हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद होता है और कैसे हम इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Read More- जाने 5 ऐसे बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में, जो फॉलो करते है सिर्फ Vegan डाइट

ऑयलीनेस: टमाटर न सिर्फ हमारे ऑयलीनेस   को कम करता है बल्कि साथ ही साथ ये हमारी त्वचा को साफ और टाइट भी करता है। अगर आप अपनी स्किन से ऑयलीनेस को कम करना चाहते है तो आप कच्चे टमाटर को अपनी पूरी त्वचा पर रगड़ें और पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद अपने फेस को पानी से धो लें। टमाटर न सिर्फ आपके फेस से ऑयल के प्रोडक्शन को कम करता है बल्कि यह आपकी स्किन में ग्रीसिनेस को भी कम करता है।

ओपन पोर्स: ये बात तो आप भी जानते ही होंगे कि टमाटर एक नेचुरल एस्ट्रेंजेंट की तरह काम करता है। आप अपने फेस के ओपन पोर्स और ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक टमाटर को आधा काटना होगा उसके बाद आपको अपने पुरे फेस पर उससे रब करना होगा। उसके बाद आपको इससे 15 मिनट के लिए छोड़ना होगा, उसके बाद पानी से धो लेना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ancy Daniel (@beautifywithme)

ब्राइट स्किन: क्या आपको पता है टमाटर एक एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करने के साथ साथ यह हमारी डल स्किन को ब्राइट करने में भी मदद करता है। आप चाहो तो टमाटर को स्किन लाइटनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक बड़ा टमाटर लेना होगा जिसे आपको पल्प निकालना होगा। उसके बाद आपको इससे 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाना होगा और उसके बाद एक चम्मच ताजा पुदीना मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाए। सूखने के बाद आप इससे ठंडे पानी से धो लें। इससे हमारी स्किन लाइटनिंग होगी साथ ही साथ आपकी स्किन तरोताजा महसूस होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shree (@teaandtalkwithshree)

टैन: टमाटर में मौजूद ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज आपको सन टैन हटाने और आपकी स्किन को टोंड और ब्राइटनिंग करने में मदद करता है। इसके लिए आपको दही, टमाटर और नींबू के रस से मास्क तैयार करना होगा। इस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच टमाटर के पल्प में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिलाना होगा। उसके बाद आपको इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाना होगा। 15 से 20 मिनट रखने के बाद आपको इससे ठंडे पानी से धो लेना होगा। ये मास्क न सिर्फ आपकी स्किन से टैन को कम करेगा बल्कि यूवी किरणों के कारण होने वाले ड्राइनेस को भी नेचुरली कम करेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button