मनोरंजन

मशहूर अदाकार जोहरा सहगल का आज है बर्थडे

जोहरा सहगल से जुड़ी जाने यह कुछ ख़ास बातें:


अपने अदाकरी से सबके दिलो को जितने वाली मशहूर एक्ट्रेस जोहरा सेगल क आज है जन्मदिन। जोहरा सेगल का निधन 102 साल की उम्र में हो गया था , ऐसा बताया जाता है की उन्हें कैंसर था , जब वो 80 साल की थीं, तब उन्होंने कैंसर को मात दी थी. इसके बाद उन्होंने चीनी कम, दिल से, बेंड इट लाइक बेकहम और सांवरिया फिल्मों में काम किया. उन्होंने बाजी, सीआईडी, आवारा और नौ दो ग्यारह जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी भी की.

जोहरा सहगल
जोहरा सहगल

जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को यूपी के सहारनपुर में हुआ था. वो एक मुस्लिम परिवार से थीं. उन्होंने अपनी पढाई लाहौर के क्वीन मैरी कॉलेज से की थीं. 1930 में उन्होंने ब्रिटेन के एक एक्टर के साथ ट्रेनिंग की और मॉडर्न डांस में ट्रेंनिंग के लिए जर्मनी चली गईं.

जोहरा सहगल ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में डांसर उदय शंकर के साथ की थी, इसके साथ ही उन्होंने ने 1946 में पहली फिल्म ‘धरती के लाल’ में एक्टिंग कि , साल 1942 में उन्होंने एक हिंदू और अपने से 8 साल छोटे युवक से शादी के बंधन में बांध गई .

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

 

Back to top button