ऑड-इवन फॉर्मूले के ट्रायल पर नहीं दिखा उत्साह
दिल्ली में आज सुबह ऑड-ईवन का ट्रायल किया गया था। इस ट्रायल में लोगों का उत्साह काफी सुस्त दिखा। दरअसल, आज जिन वॉलंटियर्स को पुलिसवालों के साथ रिहर्सल करने सड़क पर उतरना था, उनमें से कई सैंकड़ो वॉलंटियर्स वहां पहुंचे ही नहीं।
दिल्ली को प्रदुषणमुक्त बानाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड एंड इवन फॉर्मूला 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए लागू किया है। जिसमें एक दिन ऑड नम्बर की कारें और दूसरी दिन इवन नम्बर की कारें ही सड़को पर चलेंगी।
सिर्फ रविवार का दिन होगा जिस दिन सभी नंबरों वाली गाड़ियों को चलने की छूट दी गई है। आज दिल्ली के करीब 200 जगहों पर 9 से 11 बजे तक इस फॉर्मूले से जुड़ी रिहर्सल की जानी थी, लेकिन बहुत सारे वॉलंटियर्स पहुंचे ही नहीं ।
नए साल यानी कल से नियम का पालन न करने वाले पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।