ऑटो वर्ल्ड

आज लॉन्च हुई मारुति की विटारा ब्रेजा!

कार निर्माता कम्पनी मारुती की विटारा ब्रेज़ा आज लॉन्च होने जा रही है। फ़िलहाल बाजार में इसका मुकाबला महिन्द्रा टीयूवी-300 तथा फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। यह कार ग्राहकों के पास 21 मार्च तक पहुंचना शुरू हो जाएगी। ब्रेज़ा को 6 वेरिएंट एलडीआई, एलडीआई(ओ), वीडीआई, वीडीआई(ओ), जेडडीआई तथा जेडडीआई प्लस समेत 9 कलर स्कीम में उतारा जाएगा।

इन सब के अलावा अगर विटारा ब्रेज़ा के डिजायन की बात कि जाए तो इसके बाहर तथा अंदर के डिज़ायन पर बेहद बारीकी से काम किया गया है। साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह लेटेस्ट फंक्शंस के साथ आएगी। जिसमे एंड्रॉयड तथा एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी जुड़ा होगा। विटारा ब्रेज़ा के डिजायन को लेकर कंपनी ने काफी मशक्कत की है।

Suzuki Motor's President Toshihiro Suzuki and Kenichi Ayukawa, Managing Director and CEO of Maruti Suzuki India Ltd., pose with their newly launched Brezza car during the Indian Auto Expo in Greater Noida

जानकारी के मुताबिक इसका माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जोकि सेगमेंट में सबसे शानदार है। वहीं प्रतियोगी ईकोस्पोर्ट का माइलेज 22.27 किमी प्रति लीटर और टीयूवी-300 का 1849  किमी प्रति लीटर है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button