लाइफस्टाइल

हेल्‍दी रिलेशनशिप बनाने की कुछ टिप्‍स

जीवन में कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है।  रिश्ता चाहे किसी के साथ हो, हर रिश्‍ते को सलामत रखना ज़रूरी होता है।

हर रिलेशनशिप की अपनी जरूरत होती और कुछ अपनी परेशानियां होती हैं, हर रिश्‍ते में जिम्मेदारियों का लेवल भी अलग-अलग होता है। लेकिन हर रिश्‍ते को अपनी समझ से संभालना होता है।

आज हम आप को बताएंगें कुछ ऐसी बातों जो आप को हेल्‍दी रिलेशनशिप बनाने में मदद करेगीं।

heart_625x350

अपने रिश्‍तों में बात का ध्‍यान रखें कि  सामने वाला शख्स आपसे क्या उम्मीद रखता है और साथ ही से भी बताएं कि आपके लिए क्या अहमियत है।

ये जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर आपकी हर इच्‍छा पूरी करे इसलिए ये बात गांठ बांध लीजिए कि आपका पार्टनर आपकी और रिश्ते की तमाम जरूरतें पूरी नहीं कर सकता। ऐसा करने से आप दोनों के बीच बेफिजूल के मनमुटाव की गुंजाइश ही नहीं होगी।

love-generic

हर रिश्ते में सफलता की जिम्‍मेदारी सिर्फ एक पार्टनर की नहीं होती बल्कि दोनों की होती है इसलिए रिश्‍तें की सफलता की जिम्मेदारी आप पर भी निर्भर करती है।

हर रिश्ते में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज की जरूरत होती है। इसके लिए आप तैयार रहें।

valentine-day-love

अपने पार्टनर को उसकी कमियों के साथ अपनाएं। आप दोनों के विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि सामने वाला गलत है और आप सही।

कभी भी अपनी बात और अपने विचार अपने पार्टनर पर ना थोपें।

birds-fall-in-love

जब भी झगड़ा या मन मुटाव हो तो साथ बैठकर बात करें और उसे जल्‍द से जल्‍द हल करने की कोशि‍श करें।

सबसे ज्‍यादा खास बात अपने आपस का मन मुटाव किसी तीसरे के सामने जाहिर न होने दें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button