यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद टीना हरियाणा में करना चाहती है यह काम…
यूपीएससी का रिजल्ट मगंलवार को घोषित हुआ।यूपीएससी रिजल्ट पर हर किसी की नज़र रहती है कि इस बार बाजी किसने मारी है। तो आप को बता दें इस बार यूपीएससी में बारी मारी है दिल्ली की छात्रा टीना डाबी ने।

22 साल की टीना डाबी ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा टॅाप की है। टीना ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति शास्त्र मे स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। टीना जयपुर, राजस्थान से संबंध रखती है।
यूपीएससी टॉप करने के बाद टीना हरियाणा में लैंगिक असमानता व महिला सशक्तीकरण के मोर्चे पर काम करना चाहती है । इसलिए अब उनकी नजऱ हरियाणा कैडर पर है।
टीना डाबी कहती है, इस कामयाबी में 50 फीसदी उनकी मां का हाथ है।