यूपी बोर्ड -10वी और 12वी के परिणाम हुए घोषित,छात्रों में उत्साह
12 वी की टॉप 3 लिस्ट में लड़कियां सबसे आगे ,सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी बोर्ड के 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम आज दोपहर को बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं बोर्ड के परीक्षा परिणामो को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देखा जा सकता है. 10 वी और 12वी का परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर आसानी से रिजल्ट देख कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं.परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों में ख़ुशी की लेहर देखने को मिल रही है.
यहाँ भी पढ़े:सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर साध्वी प्रज्ञा मांग रही हैं वोट
जाने किसने किया है टॉप-लड़कियों ने दिखाया कमाल
यूपी बोर्ड के 12 वी के टॉप 3 लोगो में 3 लड़कियों का हैं नाम. बताया जा रहा है कि बागपत की रहने वाली तनु तोमर ने 12 वी में सबसे अधिक अंक लाकर पहले स्थान को हासिल किया है वही गौतम रघुवंशी ने 10 वी में अपना पहला स्थान आरक्षित किया है 12वीं में तनु तोमर ने 97.83% मार्क्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर 97.2% प्रतिशत मार्क्स के साथ भाग्यश्री हैं. 94.80% मार्क्स के साथ तीसरे स्थान पर अकांक्षा हैं. 12वी बोर्ड में 76.46 लड़कियों ने व 64.40 लड़को ने परीक्षा पास की है . इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र शामिल हुए थे. इसमें हाईस्कूल यानी 10वी के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हुए थे
मुख्यमंत्री योगी ने सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर यूपी बोर्ड परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए लिखा ‘उत्तर प्रदेश की #बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई.विद्यार्थी यह समझें ले कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं. सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ .
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in