एक्सरसाइज के साथ कपड़े भी धोती है यह अनोखी मशीन
ज्यादातर लोग कपड़े धोने से बचते रहते है इस काम को टालने के लिए सभी बहाने मरते रहते है। लेकिन अब आपको कपड़े धोने से बचना नहीं पड़ेगा क्योंकि हाल ही में चीन के कॉलेज छात्रों ने मिलकर एक ऐसी स्थिर बाइक को तैयार किया हैं, जो न केवल आपकी कपड़े धोने में मदद करेगी बल्कि एक्सरसाइज करने का मौका भी देगी…. जी हां, इस अनोखी तथा विचित्र मशीन का नाम बाइक वाशिंग मशीन (बीडब्लूएम) दिया गया हैं।
इस मशीन का शोध करने वालो में से एक छात्र ने ‘टूवी’ वेबसाइट पर यह लिखा है कि, जब आप इस बाइक की सवारी करेंगे तो पैडल मारते समय इस वाशिंग मशीन का ड्रम अपने आप घूमेगा लगेगा।
जिससे बिजली उत्पन्न होगी, और वह बिजली डिस्प्ले स्क्रीन या फिर किसी दूसरे उपयोग काम के लिए स्टोर हो जायेगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in