जाने गोवर्धन पूजा का महत्व ,और क्यों की जाती है इस दिन गायों की पूजा
गोवर्धन पूजा करने की यह है ख़ास वजह
हर साल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन ख़ास तौर पर गायों की पूजा की जाती है और कुछ लोग इस दिन कृष्ण भगवान की पूजा करते है. साथ ही ऐसा कहा जाता है की ऐसा करने से घर में सुख – समृद्धि रहती है और इस से खासतौर पर मथुरा और वृंदावन में मनाया जाता है.

जाने आखिर क्या महत्व है गोवर्धन पूजा का महत्व ?
गोवर्धन पूजा इसलिए की जाती है क्यूंकि ऐसा बताया जाता है की भगवान् श्री कृष्णा ने इंद्र देवता का घमंड तोड़ने के लिए पूरे गोवर्धन पर्वत को अपनी एक छोटी ऊँगली पर उठा लिया था. साथ ही उन्होंने पूरे गोकुलवासियों की इंद्र देवता से रक्षा भी की थी. इसके बाद कृष्ण भगवान् ने साफ़ कहा था की कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन 56 भोग बनाकर गोवर्धन पर्वत की पूजा करे. साथ ही वही से गायों को चारा मिलता है। भगवान श्री कृष्ण बोले हमें तो गोर्वधन पर्वत की पूजा करनी तब से यह प्रथा चलती आयी है. और गायों की पूजा की जाती है.
यहाँ भी पढ़े: आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
जाने कैसे की जाती है गोवर्धन की पूजा?
गोवेर्धन की पूजा सभी लोग गाय के गोबर से गोवर्धननाथ जी की तस्वीर या मूर्ति बनाकर उनका पूजन करते है। साथ ही गाय जैसे पशुओं को सनान कराकर फूल माला, धूप, चन्दन आदि से उनका पूजन किया जाता है। गायों को मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारी जाती है। गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर जल, मौली, रोली, चावल, फूल दही तथा तेल का दीपक जलाकर पूजा करते है तथा परिक्रमा करते हैं। तो ऐसे की जाती है गोवर्धन की पूजा। साथ ही आप जब पूजा करे तो बिलकुल मन से करे इससे आपकी सारी मानोकामना पूरी हो जाएँगी
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at