जानिये कौन हे वो एक्ट्रेस जो हूबहू तैमूर जैसी दिखती थी
कहीं ये तैमूर की कोई रिश्तेदार तो नहीं ?
करीना कपूर और सैफ अली खान के शहज़ादे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स हैं. वो जब भी बाहर निकलते हैं तो सारे कैमरे बस उनकी तरफ ही मुड़ जाते हैं, हर कोई तैमूर की एक झलक को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखता है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड स्टार की बचपन की फोटो सामने आई है जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे क्योंकि बचपन में वो स्टार हू ब हू तैमूर जैसा दिखता था.
दरअसल, तैमूर की ये हमशक्ल कोई और नहीं, बल्कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार तारा सुतारिया है जी हां, तारा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बचपन की एक क्यूट सी फोटो शेयर की, जिसे देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि तारा सेम टू सेम तैमूर की तरह दिख रही है.
वैसी ही आंखें और चब्बी गाल
इस बात में कोई दो राय नहीं कि यदि तारा और तैमूर की उम्र एक ही होती तो क्यूटनेस के मामले में वह तैमूर को कड़ी टक्कर दे रही होती और लोग शायद दोनों को देखकर हर बार कन्फ्यूज़ भी हो जाते. तारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो चुकी हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज़ डालती रहती हैं, लेकिन उनकी इस क्यूट फोटो ने तो सबका दिल ही चुरा लिया. तारा को तैमूर की हमशक्ल कहें तो गलत नहीं होगा.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in