फेस्टिव सीजनस पर देती है यह टीवी एक्ट्रेसस साड़ी गोल्स
इन टीवी एक्ट्रेसस के यह बेस्ट एथनिक लुक्स
अगस्त महीने के बाद से फेस्टिवल्स शुरू हो जाते है ऐसे में खुद को ट्रेडिशनल लुक देना भी आज कल का एक ट्रेंड चल चूका है. फेस्टिवलस का फील फील तभी आता है जब फेस्टिव पर आप कुछ एथनिक पहनते है जैसे साड़ी ,लेहंगा और सूटस। गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीज़न की शुरूआत हो ही चुकी है. ऐसे में टी वी एक्ट्रेसस देती है अपना एथनिक गोल. अब आप भी उनके लुक से इंस्पिरेशन लेकर खुद को फेस्टिव पर तैयार कर सकती है ज्यादा बेहतर.
यहाँ देखे इन टीवी एक्ट्रेसस के यह बेस्ट एथनिक लुक्स :
1. दृष्टि धामी
दृष्टि धामी जो फेस्टिवल्स पर ज्यादातर देती है अपने एथनिक लुक्स से देती है ट्रेडिशनल गोल्स।और आप भी अपना सकती है फेस्टिव पर यह लुक .

2 . दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी कभी फेस्टिव का इंतजार नहीं करती चाहे कोई अवार्ड फंक्शन हो या कोई पार्टी दिव्यांका हमेशा एथनिक गोल्स देती हुई नज़र आती है.

3 . अनिता हसनंदानी
अनिता साउथ की है इसलिए उनको साड़ी काफी पसंद हैखासतौर पर साउथ इंडियन साड़ी। उन्हें इस फैशन का भी नैक है. अनिता साड़ी काफी गॉर्जियस भी लगती है यहाँ देखे उनका यह लुक.

यहाँ भी पढ़े : फैशन में अब ड्रेस्सेस के साथ- साथ नोज रिंग को भी फॉलो करे
4 . रुबीना दिलायक
रुबीना छोटी बहु और शक्ति सीरियल के द्वारा काफी मशहूर है. साथ ही अपना एथनिक गोल भी इन सीरियल के जरिये देती है। देखे उनका ये लुक और आप भी इसी लुक को फॉलो कर सकती हैं।
तो यह टी वी एक्ट्रेसस दिखती है साड़ी में और भी जयादा खूबसूरत। आप भी पा सकती है फेस्टिव पर इनके जैसा लुक.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in