सैलरी सेविंग करना अब बहुत ही आसान : जाने कैसे ?
इन 6 आसान तरीको से कर सकते है हर महीने बचत
आज के समय में पैसे कमाना आसान है लेकिन ज्यादा पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में आप कोशिश करते है की आप हर महीने में अपनी सैलरी में से कुछ बचा पाए. जो की महंगाई के चक्कर में आमतौर पर नहीं हो पाता है। इसके लिए आपको कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जिसे आप हर महीने आसानी से बचत कर पाएंगे।

जाने यह 6 आसान तरीके जिसे आप हर महीने बचत करेंगे:
1. अगर अपने हर महीने बचत करने के बारे में सोचा ही है तो सबसे पहले यह टारगेट रखे की हर महीने आप कितना बचाना चाहते है. फिर आपका महीने का जो खर्चा है उससे अलग करदे ताकि आप सेविंग्स में हाथ न लगाए।
2 . अब आप एक सेविंग्स अकाउंट खुलवाले ताकि आप अपने बचत के पैसे उसमे जमा कर सके. सेविंग्स धीरे- धीरे जमा होती रहेंगी।
3 . साथ ही आप पैसो के बचत के लिए कई जगह पर कमेटी डाल सकती है , अगर आपका कोई भरोसेमंद इंसान कमेटी का लेन-देन करता है, तो आप अपने पैसों को कमेटी में इंवेस्ट कर सकते हैं. इसे भी आपकी सालाना बचत हो जाएगी।
4 . ज्यादातर हम बे फ़िज़ूल का खर्च करते है जो हमारे काम का नहीं होता है इसलिए फ़िज़ूल के खर्चे कम ध्यान दे.
यहाँ भी पढ़े :बचत खातेदारों के लिए खशखबरी!!!
5 . म्यूचल फ़ंड जैसे चीज़ो में आप पैसे निवेश करे इससे भी आपकी अच्छी बचत होगी .
6 . आप बचत के पैसो को बढ़ाने के लिए उसे गोल्ड में इन्वेस्ट करे.
तो यह है वो आसान से 6 तरीके जिससे आप आसानी से अपनी अच्छी खासी सैलरी से हर महीने में पैसे बचा सकती है. अपने फ़िज़ूल खर्च पर भी रोक लगा सकती है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in