बॉलीवुड के यह 4 लवली कपल्स जो जल्द कर सकते है शादी
जाने उन 4 कपल्स के बारे में जो जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में
वैसे बॉलीवुड में प्यार और शादी की मानो हवा चल चुकी है विरूष्का से लेकर सोनम कपूर तक सब शादी के बंधन में बंध चुके है. वही दूसरी और इन कपल्स के प्यार के चर्चे पूरे बी – टाउन में गूंज रहे है.जी हाँ जल्द यह लवली कपल्स जल्द करने वाले है शादी।

जाने इन 4 कपल्स के बारे में जो जल्द करने वाले है शादी:
1.रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
जहाँ रणबीर कपूर आज कल आलिया के पर्सनल फोटोग्राफर हो चुके है वही आलिया भी रणवीर के लिए कुकिंग करने लगी है. तो ऐसे कर रहे है यह कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार। खबरों की माने तो आलिया और रणबीर जल्द करने वाले है शादी। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट भी काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं तो दूसरी और इंडस्ट्री के दो बड़े परिवारों कपूर और भट्ट ने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला कर लिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर के जन्मदिन पर उनकी आलिया भट्ट से गुपचुप सगाई भी हो गई है। और रणबीर-आलिया ने अपनी रिलेशनशिप को पक्का करने का फैसला कर लिया है।
2 .रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर और दीपिका एक दूसरे को 6 साल से डेटिंग कर रहे है .खबरो की माने तो यह कपल नवंबर के एन्ड में शादी करने वाले थे लेकिन अब यह कपल अगले साल जनवरी तक करेंगे शादी। अगर बात करे शादी की तो ये कपल भी जल्द विरुष्का की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग ही करेंगे और इनका डेस्टिनेशन इटली का लेक कोमो होगा, जहां अम्बानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सगाई हुई थी।
यहाँ भी पढ़े : दोस्ती फिर प्यार :यह कपल्स बन चुके है बॉलीवुड के सबसे “Cutest Couple Ever”
3 . प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
अभी हाल ही में प्रियंका ने अमेरिका सिंगर निक जोनस के संग सितम्बर में सगाई की है. जो अब जल्द ही शादी के बंधन में भी बांधने वाले है. प्रियंका और निक एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे है
4 . वरुण धवन और नताशा दलाल
देखा जाए तो वरुण और नताशा स्कूल फ्रेंड्स है साथ ही एक दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट भी कर रहे है. उन्हें अक्सर पार्टियों, फिल्मों, डिनर डेट और इवेंट्स में एक साथ देखा जाता है। वर्ण भी अब जल्द शादी करने वाले है यह बात उन्होंने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही की वो जल्द शादी कर सकते है.