बिना श्रेणी

वाराणसी पुल हादसे का जिम्मेदार कौन?

एक तरफ भाजपा ने कर्नाटक इलेक्शन में इतनी बड़ी जीत हासिल की और कांग्रेस का हार से सामना कराया तो वही दूसरी तरफ अचानक से एक वाराणसी में दुर्घटना हो गई. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास अचानक पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मंगलवार 15 मई को मलबे में दबकर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी.

जहाँ कर्नाटक इलेक्शन में बीजेपी की इतनी बड़ी जीत हुई , वही वाराणसी में हुआ भयंकर पुल हादसा


एक तरफ भाजपा ने कर्नाटक इलेक्शन में इतनी बड़ी जीत हासिल की और कांग्रेस का हार से सामना कराया तो वही दूसरी तरफ अचानक से एक वाराणसी में दुर्घटना हो गई. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास अचानक पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मंगलवार 15 मई को मलबे में दबकर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी.

वाराणसी पूल हादसा
वाराणसी पूल हादसा

इस पुल हादसे में  काफी लोगो की जान गयी है हादसे की चपेट में एक मिनी बस, कार और मोटरसाइकिलें आ गईं. यह हादसा शाम चार बजे के करीब हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुःख जताया. सरकार अब इस पूरी जांच कमेटी से इस घटना की 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.

इस पुल का निर्माण निगम 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था. फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था और हल्का हिल भी रहा था. लेकिन सवाल यहाँ पर आकार ख़त्म होता है इस घटना का जिम्मेदार कौन है? जब सरकार से इस पुल के हिलने की शिकायत दर्ज की गयी थी लेकिन सकार ने इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की ?

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button