आईटी क्षेत्र में है सबसे ज्यादा तनख्वाह!
पूरे देश में सबसे ज्यादा तनख्वाह आईटी (इनफार्मेशन टैकनोलजी) क्षेत्र में मिलती है, और दूसरी तरफ विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत को सबसे कम तनख्वाह मिलती हैं। कंपनी मॉन्सटर इंडिया के आंकड़ों के सर्वेक्षण के अनुसार, आईटी क्षेत्र में औसत वेतन 346.42 रुपए प्रति घंटा है।
आईटी के बाद दूसरें पायदान पर बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं तथा बीमा क्षेत्र में सबसे अधिक पैसा है।
इस क्षेत्र का औसत वेतन 300.23 रुपए प्रति घंटा है। साथ ही मॉन्स्टर डॉट कॉम इंडिया के मैनेजर संजय मोदी कहते है कि, “आईटी और बीमा भारत में सबसे ज्यादा वेतन देने वाले क्षेत्रों में से एक रहे हैं, लेकिन यह देखकर आश्चर्य होता है कि इन दोनों क्षेत्रों में ही 50% से अधिक कर्मचारी अपने वेतन से बेहद कम संतुष्ट हैं।”
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in