टेक्नॉलॉजी

WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने बदला वेरिफिकेशन टिक का कलर, जानिए इसके क्या होगें फायदें

अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है।

WhatsApp Update: वेरिफिकेशन बैज को एक समान बनाना चाहता है मेटा, जानिए ब्लू चेकमार्क का मतलब


WhatsApp Update: मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लगातार नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं, बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। बता दें, वॉट्सऐप से पहले मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कंपनी वेरिफाइड अकाउंट को पहले से ही ब्लू बैज के साथ दिखाती है। लेकिन वॉट्सऐप के ग्रीन इंटरफेस में वेरिफिकेशन बैज भी ग्रीन ही दिया जाता था।

Whatsapp Update

वॉट्सऐप पर वेरिफिकेशन बैज का बदल गया रंग

वॉट्सऐप पर इस बदलाव को लेकर सबसे पहले जानकारी वॉट्सऐप पर अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी थी। अब इस बदलाव को वॉट्सऐप यूजर अपने फोन में ऐप को ओपन कर देख सकते हैं। वॉट्सऐप पर सारे वेरिफाइड चैनल को अब ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। मेटा की ओर से ऐसा सभी प्लेटफॉर्म की एक जैसी विजुअल आडेंटिटी बरकरार रखने के लिए किया गया है।

जानिए इसका क्या होगा फायदा

व्हाट्सएप की अपडेट की गई रंग योजना कंपनी के ऐप्स में एकरूपता में सुधार करेगी, जिससे Facebook और Instagram से परिचित यूजर्स के लिए यह पहचानना आसान हो जाएगा कि वे जिस यूनिट से जुड़ रहे हैं वह वेरिफाइड है या नहीं। हालांकि, इस बदलाव को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा के लिए जारी किया गया है। आगे इसे आईओएस के लिए भी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध किया जा सकता है। वहीं रोलआउट के बाद यह वेब वर्जन के लिए भी जारी होगा।

वेरिफिकेशन बैज को एक समान बनाना चाहता है मेटा

रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा अपने सभी ऐप्स में वेरिफिकेशन बैज को एक समान बनाना चाहता है, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नीला है। वाट्सऐप वेरिफिकेशन बैज के रंग को मेटा की ब्रांडिंग के साथ जोड़कर, नीले रंग में बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म पर एक सुसंगत दृश्य पहचान बना सकता है। वेरिफाइड चैनलों और बिजनेस के लिए नीला चेकमार्क अंडर डेवलपमेंट है और यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा।

Read More: Meta AI on WhatsApp: असाइनमेंट लिखने से लेकर फोटो बनाने तक सब करेगा Meta AI, व्हाट्सएप में ऐसे करें इसका इस्तेमाल

वॉट्सऐप पर ब्लू चेकमार्क का क्या मतलब

वॉट्सऐप पर किसी यूजर के अकाउंट या चैनल पर ब्लू चेकमार्क देखा जा सकता है। यह ब्लू चेकमार्क इस बात को पुख्ता करता है कि ब्लू चेकमार्क वाला अकाउंट वेरिफाइड और ऑथेंटिक है। इस चेकमार्क को वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट के साथ भी देखा जाता है। वॉट्सऐप पर इस बैज के साथ यूजर की सिक्योरिटी भी पक्की होती है। चेकमार्क के साथ एक वॉट्सऐप यूजर ऑरिजनल और फेक अकाउंट में फर्क कर सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button