टेक्नॉलॉजी

Whatsapp: अब कोई नहीं देख सकेगा आपके वॉट्सऐप Messages, इस नए फीचर में सेट करना होगा सीक्रेट कोड

Whatsapp: वॉट्सऐप ने पिछले साल चैट लॉक फीचर की पेशकश की थी। इसके तहत चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती है। अब कंपनी ने चैट लॉक फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश किया है।

Whatsapp: चैट को रखना है सुरक्षित तो फॉलो करें ये टिप्स, बेहद काम का है ये नया फीचर

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp की ओर से यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दिए जाते हैं। अब प्लेटफॉर्म यूज़र्स को बेहतर सुरक्षा व प्राइवेसी पर काम किया जा रहा है। हाल में यूज़र्स को एक ही नंबर से 4 डिवाइस में लॉगइन का आसान विकल्प दिया गया है। अब नया Chat Lock फीचर रिलीज किया गया है। हालांकि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग की जा रही है।

वॉट्सऐप ने पिछले साल चैट लॉक फीचर की पेशकश की थी। इसके तहत चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती है। अब कंपनी ने चैट लॉक फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश किया है। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.8.4 के लिए है, और आने वाले समय में ये फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दावा किया कि वॉट्सऐप लिंक किए गए डिवाइसों के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रहा है और यह आने वाले अपडेट में उपलब्ध होगा।

Read More :  Call Forwarding: 15 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद रहेगी कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा, सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया निर्देश

यूजर्स को सेट करना होगा सीक्रेट कोड

प्रकाशन ने एंड्रॉइड 2.24.8.4 अपडेट के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा में आगामी फीचर के बारे में एक संदर्भ देखा है जो Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध है। ऐप यूज़र्स को लिंक किए गए डिवाइस पर चैट तक एक्सेस पाने के लिए सीक्रेट कोड सेट करने की अनुमति देगा। चैट लॉक सेटिंग्स>सीक्रेट कोड ऑप्शन पर जाकर सीक्रेट कोड को प्राइमेरी डिवाइस से सेट करना होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पिछले साल आया था Chat Lock

जैसा कि उल्लेख किया गया है, व्हाट्सएप ने मई 2023 में एक नया चैट लॉक फीचर शुरू किया और यह फीचर मौजूदा समय में प्राइमेरी डिवाइस तक सीमित है। यह यूजर्स को उनकी पर्सनल और ग्रुप चैट पर ज़्यादा कंट्रोल प्रदान करता है। लॉक की गई चैट के नोटिफिकेशन में न तो सेंडर का नाम दिखेगा और न ही मैसेज का प्रीव्यू दिखाई देगा। यूज़र्स इन छिपी हुई बातचीत को एक अलग लॉक किए गए चैट फोल्डर में देख सकते हैं, जिसे सिर्फ पासकोड, फिंगरप्रिंट और फेस आईडी के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button