Electricity Department WhatsApp Number: इस नंबर पर चैट कर मिलेगा हर समस्या का समाधान, नहीं पड़ेगी बिजली विभाग जाने की जरूरत
Electricity Department WhatsApp Number: बिजली के बिल, मीटर, रीडिंग या किसी भी इलेक्ट्रिसिटी की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम आएगी। इसके बाद आपको किसी भी परेशानी के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे अपनी किसी भी समस्या के लिए कंप्लेंट कर सकेंगे।
Electricity Department WhatsApp Number: व्हाट्सएप-पे के जरिए करें बिजली बिल का भुगतान, जानें तरीका
बिजली खपत को ध्यान में रखते हुए हम सभी लोगों के घरों में मीटर इंस्टॉल रहता है। हालांकि, कई बार बिजली बिल को लेकर कई दिक्कतें हमारे समक्ष आने लगती हैं, जैसे रीडिंग का ज्यादा उठना या मीटर को लेकर कोई परेशानी। ऐसे में हमको काफी दौड़ भाग करनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड मीटर वाले ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है। इसमें जिन उपभोक्ताओं को ये लगता है कि उनके बिजली बिल में कुछ गड़बड़ी चल रही है, वे व्हाट्सएप नंबर की सहायता से अपनी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे में उनको शिकायत करने के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। वे आसानी से घर बैठे अपनी परेशानी को मोबाइल फोन की मदद से दूर कर सकेंगे।
ये नंबर करेगा मदद Electricity Department WhatsApp Number
अगर आप व्हाट्सएप पर सब जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप पर न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सर्चबार में ये नंबर लिख कर सर्च करें- 8010957826। आपको नीचे ‘Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd’ की चैट का ऑप्शन शो हो जाएगा। इस पर क्लिक करें और चैट शुरू करें। चैट में जाकर Hi का मैसेज लिख कर सेंड करें। इसके बाद आपको भाषा सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। अपनी भाषा सलेक्ट करें और बातचीत को आगे बढ़ाएं।
How can I help you today का मैसेज आने पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको कई सारी सर्विस के ऑप्शन शो हो जाएंगे। Electricity Department WhatsApp Number आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं जैसे रजिस्टर कंप्लेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। कंप्लेंट टाइप सलेक्ट करें, इसी तरह आगे की जानकारी लेते जाएं।
Read More:- Laptop Mistakes Avoid: लैपटॉप इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
अपना व्हाट्सएप खोलें, न्यू चैट में ये नंबर 8745999808 डालें, नीचे आपको BSES Yamuna Power Limited प्रोफाइल शो हो जाएगी। इस पर क्लिक करें और Hi मैसज लिखकर सेंड कर दें। भाषा सलेक्ट करें, इसके बाद लिस्ट के ऑप्शन पर जाएं। यहां कई सारे ऑप्शन शो होंगे, अगर मीटर की रीडिंग देखना चाहते हैं तो मीटर रीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। सेंड के ऑप्शन जाने के बाद यहां आपसे 9 डिजिट का CA नंबर मांगा जाएगा। अपना सीए नंबर लिखें और सेंड कर दें। इसके बाद बिजली मीटर की रीडिंग स्क्रीन पर आ जाएगी।
व्हाट्सएप-पे के जरिए करें पेमेंट Electricity Department WhatsApp Number
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली बिल के भुगतान के डिजिटल माध्यमों को आगे बढ़ाते हुए सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान की दिशा में हमने एक और कदम उठाया है। फिलहाल उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में व्हाट्सएप-पे के माध्यम से एक नया विकल्प उपभोक्ताओं के लिए मिलेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कंपनी के अनुसार, व्हाट्सएप-पे पेमेंट फीचर के जरिए हमारे ग्राहक आसानी से घर बैठे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। कंज्यूमर मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर इसे अपने बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। Electricity Department WhatsApp Number वहीं, जिन उपभोक्ता के पास व्हाट्सएप-पे सुविधा नहीं है, वे व्हाट्सएप से गूगल-पे, फोन-पे या पेटीएम जैसे अन्य यूपीआई मोड के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
नया रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं Electricity Department WhatsApp Number
खास बात है कि व्हाट्सएप से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए किसी अतिरिक्त डाउनलोड या न्यू रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के टोल फ्री नंबर 07552551222 को सेव कर सकते हैं और चैट शुरू कर सकते हैं। यहां व्यू एंड पे बिल विकल्प का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पेमेंट पूरा करने के निर्देशों के साथ एक संकेत मिलेगा। भुगतान पूरा करने के बाद, उपभोक्ता को एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा। इस बारे में उपभोक्ता ज्यादा जानकारी के लिए portal.mpcz.in पर जाकर या 1912 पर कॉल करके अथवा नजदीकी बिजली वितरण केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com