कोहली की विराट पारी के बावजूद, क्यों मिली टीम इंडिया को हार?
टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हरा का सामना करना पड़ा। गुरूवार को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत 7 विकेट से हारने के साथ उसका टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में शामिल होने का सपना भी चूर-चूर हो गया।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की शुरूआत काफी अच्छी थी, और कोलही की विराट पारी के साथ भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 का विशाल लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा।
इतने विशाल स्कोर के बाद भी ऐसा क्या हुआ, जो भारतीय टीम को हार मिली।
चलिए जानते हैं भारतीय टीम की हार के क्या हैं प्रमुख कारण?
- कैप्टन कूल का मानना है कि टॉस काफी अहम था, इसके गवाने से भारतीय टीम की जीत की उम्मीद कम हुई।
- अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली 11वें से 16वें ओवर के बीच काफी धीमें पड़ गए।
- सिर्फ 2 विकेट खोने के बाद भी विराट और धोनी ने बड़े शॉट नही खेले।
- सिमंस के दो बार आउट करने की कोशिश में भारत को नॉ बॉल काफी महंगी पड़ी।
- गेंदबाजी में भारतीय टीम का न चलना भी टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in