इंग्लैंड में भारतीय टीम ने आर्मी मेन बनकर कुछ यूं की मस्ती
बीसीसीआई ने पोस्ट किया टीम इंडिया का आर्मी अवतार
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आगाज़ हो चुका है , सभी क्रिकेट टीम पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं.ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आयी. जिसकी तसवीरें बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में टीम इंडिया मस्ती भरे अंदाज़ में नज़र आ रही है.
नज़र डालिये इन तस्वीरों पर-
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा . लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड में मस्ती करती नजर आ रही है.इसकी फोटो खुद BCCI ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं.
यहाँ भी पढ़े:World Cup 2019-ओपनिंग सेरेमनी में क्वीन एलिज़ाबेथ ने की कप्तानों से भेंट
इस ड्रेस को टीम इंडिया ने एयर शॉट गेम के लिए पहना था , इस गेम में एक दूसरे पर रंग से शूट किया जाता है
वर्ल्ड कप की तैयारियों के टीम इंडिया ने मनोरंजन के लिए निकाला ,जिसमे सबने जमकर मस्ती की.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in