ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले का अभ्यास मैच आज खेलेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज खेलने से पहले शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। आज वाका मैदान पर होनेवाला मैच टी-20 होगा और शनिवार को होने वाला दूसरा मैच 50 ओवरों का होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज होगी जिसका पहला मैच 12 जनवरी को खेला जायेगा। आज होने वाले मैच में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की टीम मुख्य टीम नहीं है, यह पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी श्रेणी की टीम है। पर्थ स्कोचर्स के नाम से मशहूर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम बिग बैश लीग में व्यस्त है और मुख्य टीम के खिलाड़ी इस अभ्यास मैच के लिए अभी उपलब्ध नहीं हैं।
भारत की अभी सीमित ओवरों की टीम यहां पहुंची है, लेकिन टी-20 के मुख्य खिलाड़ी जैसे हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों अभ्यास मैच ऑफिशियल नहीं है इसलिए सभी खिलाड़ी मैच में भाग ले सकता है। भारत की टीम में धोनी के लिए सबसे अहम बात ये है की सुरेश रैना की जगह किस खिलाड़ी को मैदान में उतारा जाए। मनीष पांडे और गुरकीरत सिंह मान में से किसी एक को सुरेश रैना के स्थान पर अवसर मिल सकता है।
पांच मैचों की वनडे सीरीज
- फर्स्ट वनडे : 12 जनवरी, पर्थ
- सेकंड वनडे : 15 जनवरी, ब्रिस्बेन
- थर्ड वनडे : 17 जनवरी, मेलबर्न
- फोर्थ वनडे : 20 जनवरी, कैनबरा
- फिफ्थ वनडे : 23 जनवरी, सिडनी
तीन मैचों की टी-20 सीरीज
- फर्स्ट टी-20 : 26 जनवरी, एडिलेड
- सेकंड टी-20 : 29 जनवरी, मेलबर्न
- थर्ड टी-20 : 31 जनवरी, सिडनी