लाइफस्टाइल

अगर सर्दियों में आपके हाथ पैरों में भी रहती है सूजन, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

हाथ और पैरों में होने वाली सूजन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपने ये होम रेमेडीज


 

क्या आप भी सर्दियों में हाथ और पैरों में आने वाली सूजन और उसमें होने वाली खुजली से परेशान रहते है अगर हाँ, तो चलिए आज हम आपको इसके कारण और इससे बचने के उपाय बताते हैं. सर्दियां आते ही ज्यादातर लोगों को हाथ और खास तौर पर पैरों की उंगलियों में सूजन और खुजली की समस्या होने लगती है.  हाथ और पैरों में आने वाली सूजन और उसमें होने वाली खुजली को आमतौर पर चिलब्लेंस नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि यह समस्या ज्यादा ठंड के संपर्क में आने से होती है. अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हे सर्दियों में इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए इससे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं..जिनकी मदद से आप सर्दियों में हाथ और पैरों में होने वाली सूजन और खुजली से छुटकारा पा सकेंगे है.

 

बेकिंग सोडा: अगर सर्दियों में आपके हाथ और पैरों में भी सूजन और खुजली होती है तो आप भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है. सर्दियों में हाथ और पैरों में खुजली की समस्या से निपटने के लिए आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर इससे अपने हाथ और पैरों में लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे. इससे आपको हाथ और पैरों में होने वाली खुजली से
राहत मिलेगी.

 

और पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाने के चक्र में न ले जरूरत से ज्यादा विटामिन-सी, वरना झेलने पड़ेगे ये साइड इफेक्ट

 

 

सिरका: आप चाहे तो हाथ और पैरों में होने वाली सूजन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल भी कर सकते है. क्योकि सिरके से फंगस नहीं लगती.  इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना. आपको बस एक बाल्टी में थोड़ा सारा गर्म पानी लेना और उसमें एक कप सिरका डालकर उसमें अपने पैरों को डालना होगा.

 

नींबू का रस: सर्दियों में हाथ और पैरों में आने वाली सूजन और उसमें होने वाली खुजली को कम करने में नींबू का रस भी किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है. हाथ या पैरों की उंगलियों में सूजन होने पर आप चाहे तो नींबू का रस लगा सकते हैं. इससे आपको राहत मिलेगी.

 

प्याज: जैसा की हम सभी  जानते है कि प्याज में एंटी-बायोटिक और एंटी-सेप्टिक गुण होते है. जो सर्दियों में उंगलियों में होनी वाली सूजन को दूर करता है. आपको करना कुछ नहीं है आपको बस सूजन वाली जगह पर प्याज का रस लगा कर कुछ देर तक छोड़ना होगा. इससे आपको जल्दी ही आराम मिल जायेगा.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button