भारत

आज गाँधी जयंती के साथ स्वच्छ भारत अभियान को हुए 4 साल

जाने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी  कुछ अहम बातें 


आज यानि 2  अक्टूबर को गाँधी जयंती है.  इस  दिन महात्मा गाँधी का जन्म  हुआ था जिनका पूरा नाम  मोहनदास  करम चाँद गाँधी  है.  वही आज के दिन  देश के प्रधान मंत्री  द्वारा  शुरू किया  गया  स्वच्छ  भारत अभियान को भी 4  साल पूरे हो चुके है. इसी के साथ देश में स्वच्छता को लेकर सभी को साफ़ सफाई की और प्रेरित  किया गया. ताकि लोग अपने आस- पास सफाई रखे और बीमारियों से बचें. महात्मा  गाँधी  का स्वच्छ  भारत  नरेंद्र सपना प्रधानमंत्री  नरेंद्र   मोदी ने पूरा कर दिखाया.

Swachhata Hi Seva
Swachhata Hi Seva

इन 4  सालो में स्वच्छता अभियान के जरिए 8 करोड़ शौचालय बनवाए गए. जिसमे 90 प्रतिशत  से ज्यादा भारतीय शौचालय का इस्तेमाल कर पा रहे है.  जबकि 2014  में यह संख्या  काफी कम  थी. सिर्फ 40  प्रतिशत लोग ही शौचालय  को का इस्तेमाल कर रहे थे.  लेकिन प्रधान मंत्री   नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता  अभियान शुरू कर के इस संख्या को बढ़ा दिया।

जाने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी  यह  कुछ  अहम बातें : 

1 .स्वच्छ भारत अभियान  के जरिये भारतीय रेलवे ने 37,000 जैव-शौचालयों की स्थापना की और 2018 तक, फिर सभी ट्रेन-कोच जैव-शौचालयों को फेंक दिया।

2 .स्वच्छ अभियान को प्रमोट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम, किरण बेदी, सौरव गांगुली,  और अमिताभ बच्चन  सितारों का नाम आगे किया।

3 . इस अभियान के जरिये कई सारे राज्यों से लोग ने इसमें अपना योगदान के लिए इस अभियान से जुड़े.

4 . सरकार ने 201 9 तक लगभग 11.1 करोड़ पर्सनल और कम्युनिटी शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है .

5 . स्वच्छ भारत अभियान को और प्रमोट करने  के लिए मोदी ने स्वच्छ  भारत अभियान पार्ट-2  स्वच्छता  ही सेवा अभियान को हाल ही मे  लॉन्च किया है.

तो यह है स्वच्छ अभियान से जुड़ी कुछ एहम बातें जो यह साबित करते है  की देश स्वच्छता  की और बढ़ रहा है सभी देश को स्वच्छ रखने में  अपना पूरा योग दान दे रहे है।  अब वो दिन दूर नहीं जब भारत  सफाई को लेकर बाकि देश से भी टॉप पर रहेगा

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button