पॉलिटिक्स

संसद में सुषमा स्वराज ने कहा कोई भी भारतीय सउदी अरब में भूखा नहीं

सउदी अरब में लगभग 10,000 भारतीयों की नौकरी चली जाने की आवाज आज संसद में गूंजी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा है कि सरकार बेरोजगार भारतीयों तक खाना पहुंचा रही है। वह स्वयं इस काम की निगरानी कर रही है।

इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि हालत का जायजा लेने के लिए राज्य विदेश मंत्री वीके सिंह स्वयं मंगलवार को सउदी अरब जाएंगे।

सुषमा स्वराज ने साथ ही कहा है कि कोई भी भारतीय सउदी अरब में बिना जॉब के रहेगा न ही कोई भूखा रहेगा। मैं हर घंटे की निगरानी खुद कर रही हूं। मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि सभी पांच कैम्पों में राशन पहुंचाया जा रहा है।

sushma swaraj in parliment

सुषमा स्वराज

साथ ही कहा है कि वहां लोगों की पैमेंट पड़ी है। जिसकी वजह से उन्हें वहां से वापस नहीं आना चाहिए। मैं वहां के लेबर ऑफिस में बात करके कहूंगी कि वह सउदी की सरकार को पैसे देने से पहले कंपनियां के लोगों के पैसे वापस करें। एक बार वीके सिंह पहुंचेगे तो सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

संसद में साथ ही सुषमा स्वराज ने कहा कि देश को मेरा यह संदेश है कोई भी भारतीय वहां भूखा नहीं है सभी तक खाना पहुंचाया जा रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button