सुरेश रैना का खुलासा, घर आने वाला है नन्हा मेहमान
भारतीय टीम के क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने तमाम चाहने वालों को खुशखबरी दी है। सुरेश रैना ने आईपीएल-9 की तैयारियों के बीच एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा, “मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि मैं पिता बनने वाला हूं। मैं कुछ ही दिन पहले नीदरलैंड से लौटा हूं, जबकि मेरी पत्नी प्रियंका वहीं पर रूकी हुई हैं।”
आगे रैना ने बताया कि वह जल्द ही नीदरलैंड वापस जाएंगे क्योंकि प्रियंका की डिलिवरी वहीँ होगी और फ़िलहाल उनकी मां ही प्रियंका का ध्यान रख रही हैं
आपको बता दें, कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी हॉलैंड में बैंक में जॉब करती है। 3 अप्रैल 2015 को दोनों की शादी हुई थी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in