जानिये सनी लियॉन ने डिनर डेट में अपने पति संग क्या किया, फोटो वायरल
पति संग डिनर डेट पर गयी सनी लियॉन की फोटो वायरल , नज़र डालिये
11 जून ,सोमवार को बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ डिनर डेट पर नजर आई थीं. इस दौरान कपल बेहद ख़ूबसूरत लुक देखने को मिला. कपल ने बहुत साड़ी फोटो अपने सोशल अकॉउंट से शेयर.यदि आपने अब तक इनकी तसवीरें देखीं हैं तो नज़र डालिये इन तस्वीरो पर –
बीते दिन सनी और डेनियल को होटल में कैप्चर किया गया था.
सनी लियॉन ने ब्लैक टी शर्ट के साथ डेनिम केरी किया है.
यहाँ भी पढ़े: #Bhoot-TheHauntedShip अपने सोशल मीडिया में विक्की ने शेयर किया ‘भूत’ का फर्स्ट लुक
डिनर आउटिंग की तस्वीर सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सनी लियोनी और डेनियल को अक्सर आउटिंग पर देखा जाता है, कभी वे बच्चों संग नजर आते हैं तो कभी अकेले ही स्पॉट किए जाते हैं.
सनी लियॉन जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म “वीरमादेवी” में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लोगो ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in