बिग बॉस के सेट से बिना शूटिंग किये चले गए सनी देओल !
बॉलीवुड के एंग्रीमैन कहलाये जाने वाले सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म घायल वन्स अगेन के प्रमोशन में व्यस्त है। बात जब प्रमोशन की हो और कोई बिग बॉस में न जाए ऐसा तो हो नहीं सकता… इसलिए अपने ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल बिग बॉस 9 में फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे।
गौरतलब है क्रिसमस के दिन सनी देओल मुंबई से सटे लोनावाला में ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचे और उन्होंने सलमान के साथ बैठकर काफी अच्छा समय गुजारा।
सनी ने सलमान खान के साथ फोटो भी ली जिसे ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बिग बॉस… बिग बॉस रॉकिंग संडे के लिए तैयार हो जाएं। लेकिन उस दिन बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच एक लम्बी बहस हो गई जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई थी, और लगभग चार घंटे के इंतजार के बाद सनी देओल वहां से शूट किए बिना ही निकल गये।
खबर है कि सनी इस हफ्ते बिग बॉस के सेट पर जा सकते हैं, और अपनी शूटिंग पूरी कर सकते हैं।