बिज़नस

जीएसटी की उम्‍मीद से शेयर बाजार में तेजी

इस हफ्ते जीएसटी कानून पारित होने की बढ़ती उम्मीद से बाजार में तेजी आई है और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 67 अंक की बढ़त के साथ 28,070.06 खुला।

sensex

आज बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 66.94 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,070.06 पर मजबूत खुला। सेंसेक्स में एफएमसीजी, पूंजीगत सामान, वाहन, स्वास्थ्य सेवा तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से लाभ दर्ज किया गया है।

वहीं इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 205.48 अंक टूटा था और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.80 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 8,648.35 अंक पर खुला।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

बिज़नस

जीएसटी कानून पारित होने की उम्‍मीद में आज निवेशकों ने लिवाली बढ़ाई

इस हफ्ते जीएसटी कानून पारित होने की बढ़ती उम्मीद और एशियाई रुख में मजबूती के रुझान के बीच कोषों तथा खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली बढाई गई। जिसकी वजह से बंबई शेयर बजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 180 अंक से अधिक चढ़कर 28,232.15 पहुंच गया।

आपको बता दें, सेंसेक्स में पिछले सत्र में 156.76 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी, जो आज के कारोबार 180.29 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 28,232.15 पर पहुंच गया है।

stock-market

इसी तरह एनएसई निफ्टी 58 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,696.50 के स्तर पर पहुंच गया है।

कारोबारियों का कहना है कि केन्‍द्र सरकार द्वारा इस हफ्ते राज्यसभा के एजेंडे में बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक को विचार तथा पारित होने के लिए पेश किए जाने के मद्देनजर ही निवेशकों ने लिवाली बढ़ाई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button