विदेश

गलत स्पेलिंग लिखना पड़ा भारी, पुलिस पहुंची घर !

ब्रिटेन के एक 10 वर्षीय बच्चे को गलत स्पेलिंग लिखना इतना भारी पड़ गया कि उसको पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ा। जी हां, ब्रिटेन के लैंकशल में रहने वाले इस बच्चे ने अपनी इंग्लिश की क्लास में टेरेस की जगह टेररिस्ट शब्द लिख दिया, जिसकी वजह से उसे पुलिस का समाना करना पड़ा।

दरअसल, वह बच्चा अपने वाक्य में लिखना चाहता था, मैं टेरेस (छत) वाले घर में रहता हूं। लेकिन उसने टेरेस की स्पेलिंग गलत कर लिख दिया मैं टेररिस्ट वाले घर में रहता हूं।

british_police_raid

पुलिस ने पूछताछ के साथ-साथ उसके घर का कंप्यूटर तक चेक किया।

बच्चे के परिवार ने इस घटना के लिए पुलिस से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि, टीचर को पुलिस तक इस मामले को ले जाने से पहले स्पेलिंग सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने बच्चे कि मानसिक स्थिति के बारे में बताया कि बच्चा अब अपनी भावनाओं को बताने में भी डरता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button