लाइफस्टाइल

मानसून में भी दिखें फैशनेबल, अपनाएं ये टिप्स

दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है… मानसून के मौसम में फैशनेबल दिखने के लिए जरूरत है, तो बस इस बदलते मौसम के साथ अपनी ड्रेसेज और मेकअप का सही चयन करने की।

मानसून में भी दिखें फैशनेबल, अपनाएं ये टिप्स

आज हम आप को देगें मानसून के मौसम में तैयार होने की कुछ टिप्स:

  • 2016 का मानसून जानदार है और गर्मी के मौसम के दौरान हल्के रंगों के कपड़े हमेशा अच्छे दिखते है इसलिए हल्के रंग के कपड़ों का ही चयन करें।
  • मानसून के मौसम में बोहो टॉप एक अच्छा विकल्प है। सादी शर्ट व क्रॉप टॉप्स पहन सकते है, जो पहनने में आरामदायक हों।
  • मानसून में कपड़ों के लिहाज से कम लंबाई वाले कपड़े बहुत उपयुक्त होते हैं।
  • इस मौसम में पोली नायलॉन्स, रेयान, नायलॉन व सूती कपड़े पहनें। ऐसे कपड़े न पहनें जिनसे रंग निकलता हो। मुलायम सूती व पॉली-फैबरिक सर्वश्रेष्ठ है। फूल-पत्तियों के छापे वाली ड्रेस भी एक अच्छान विकल्प हो सकती है।
  • इस मौसम में जब घर से बाहर जाएं तो अपने साथ वाटरप्रूफ बैग लेकर चलें, ताकि आप का फोन, मेकअप का सामान, किताबें, वॉलेट आदि को बारिश से भीगने से बचा सकें। रंग-बिरंगा छाता और बरसाती कोट भी साथ रखें।
  • वातावरण में मौजूद नमी के कारण आप के बाल उलझाऊ बन सकते है। बालों को उलझने से रोकने के लिए जूड़ा या चोटी बनाकर रखें।
  • वाटरप्रूफ काजल व आई-लाइनर भी जरूरी है। हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें , लेकिन कोशिश करें कि बरसात में फाउंडेशन ना ही लगाएं।

Back to top button