लाइफस्टाइल

Saree Draping Style : रक्षाबंधन पर साड़ी पहनकर दिखेंगी स्टाइलिश, अलग स्टाइल से साड़ी पहनने का सही तरीका

बहुत सी लड़कियां अपने भाई को राखी बांधते समय साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। आप साड़ी पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Saree Draping Style :रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाइलिश और ग्रेसफुल, जरूर ट्राई करें ये


इस बार राखी का ये त्योहार कई जगह 30 अगस्त तो कई जगह 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन को और खास बनाने के लिए हर उम्र की लड़कियां और महिलाएं पहले से ही पूरी तैयारी कर लेती हैं। बहुत सी लड़कियां अपने भाई को राखी बांधते समय साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

साड़ी के साथ बेल्ट कैरी –

आप साड़ी पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ बेल्ट कैरी करें। ये आपके लुक को अलग दिखाने में मदद करेगा। बेल्ट अपनी साड़ी के हिसाब से ही खरीदें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty (@shilpa_shetty_online)

श्रृग से साथ साड़ी लुक –

अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो उसके साथ इस तरह का श्रृग या फिर जैकेट पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी से अपोजिट रंग की जैकेट कैरी करेंगी तो आपका लुक खूबसूरत दिखेगा।

Read More: Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन के मौके पर हर भाई को बहन के लिए करने चाहिए ये जरुरी काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

इंडो वेस्टर्न स्टाइल में साड़ी का लुक –

साड़ी में अलग दिखने के लिए आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल कैरी कर सकती हैं। स्किन टाइट जींस के साथ अगर आप साड़ी पहनेंगी तो आपको लुक सबसे हटके लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

स्कर्ट स्टाइल में साड़ी –

साड़ी को स्कर्ट के स्टाइल में पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इसे कैरी करना काफी आसान होता है। वहीं ये देखने में भी काफी प्यारी और खूबसूरत भी लगती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty (@shilpa_shetty_online)

लहंगा स्टाइल में साड़ी –

साड़ी को लहंगा स्टाइल में कैरी करके आप अपने लुक को अलग दिखा सकती हैं। इसके साथ बालों को खुला रखकर आप और खूबसूरत दिखेंगी। ये लुक हर लड़की को पसंद आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty (@shilpa_shetty_online)

मराठी स्टाइल में साड़ी –

अगर आप इन सभी साड़ी के स्टाइल से हटकर कुछ कैरी करना चाहती हैं तो मराठी स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। नौवारी साड़ी लेकर आप ये लुक कैरी कर सकती हैं।

Back to top button