भारत

दिल्‍ली में ऐसे पेड़ जो छाया नहीं, बिजली देगें

दिल्ली के इलाके में एक दिलचस्प पेड़ लगाए जा रहे हैं। वो पेड़ छाया नहीं देगें बल्कि बिजली पैदा करेंगें। दरअसल, यह वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया सोलर पैनल्स हैं, जो पेड़ जैसे दिखते हैं।

solar-tree

यह बनावटी पेड़ पुराने किस्म के पैनलों से ज़्यादा असरदार तरीके से सौर ऊर्जा पैदा करके बिजली बनाता है। इसे कौंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने बनाया है और इसे बनाने में तकरीबन 5 लाख रूपए का खर्च आया है। सौर ऊर्जा का हब बनाने का सपना पूरा करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम हो सकता है।

दिल्‍ली में लगाए गए यह पेड़ पांच घरों को बिजली दे सकते है क्‍योंकि इस पेड़ की शक्ल में 20 सोलर पैनल लगाए गए हैं। इस तरह के पेड़ की जिंदगी 25 साल तक हो सकती है और इसे हाइवे के किनारे या खेतों में आसनी से भी लगाया जा सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button