जल्द ही बैन होगा सैन्य कार्यालयों में सोशल साइट्स का इस्तेमाल!
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को खुफिया जानकारी देने पर पकड़े गये एजेंट रंजीत के बाद रक्षा मंत्रालय ने सैन्य कार्यालयों में एक अहम फैसला लेने की योजना बना रही है।
यह फैसला है सैन्य कार्यालयों में सोशल साइट्स के इस्तेमाल को बैन करने का। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सामने आने के बाद मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया जा सकता है।
कुछ दिनों में रक्षा मंत्रालय सेना के उच्चाधिकारियों को इस बारे में लिखित आदेश जारी करेंगे।
गौरतलब है कि गिरफ्तार किये रंजीत को सोशल साइट फेसबुक पर ही पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएसआई ने दामिनी नाम की फेसबुक आईडी से संपर्क बनाया था, जिसमें दामिनी ने खुद को अमेरिकी मैगजीन की रिपोर्टर बताया था। दामिनी ने रंजीत से वायुसेना से जुड़ी कई अहम और खुफिया जानकारियां हासिल कि थी।