बिज़नस

फेस्टिव सीजन में मार्केटिंग करने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी स्नैपडील

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील आने वाले फेस्टिव सीजन में सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को पीछे छोड़ने की योजना बना रही है। जी हां, खबरें आ रही है कि स्नैपडील आने वाले फेस्टिव सीजन से पहले मार्केटिंग के लिए 200 करोड़ रूपए लगाने वाली है।

बताया जा रहा है कि कंपनी अगले 60 दिनों के दौरान यह मार्केटिंग प्लान बनाएंगी।

snapdeal-new

स्नैपडील

आपको बता दें, स्नैपडील को अपनी प्रतिद्धंद्धी कंपनियो जैसे अमेजन, फ्लिकार्ट आदि से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में कंपनी को सबसे आगे लाने के लिए स्नैपडील इतना बड़ा कदम उठा रही है।

कंपनी की अध्यक्ष कनिका कालरा ने बताया कि इस नए कैंपेन के तहत वह 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगे। यह कैंपेन अगले महीने टीवी, यू ट्यूब, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया पर शुरू किया जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button