स्मार्ट सूटकेस जो चलेगा आपके इशारों पर !
ट्रैवलिंग करनी किसे नहीं पसंद होती, पंसद नहीं होता तो वो भारी-भरकम सूटकेस जिसे उठाये हुए सफर करना पड़ता है। अक्सर सफर के दौरान सूटकेस को लाने व ले जाने वाला काम हम सभी को काफी थका देता है। लेकिन अब एक ऐसे सूटकेस का निर्माण हुआ है, जिसे सफर के दौरान आपको उठाने की जरूरत नहीं।
जी हां, यह है एक स्मार्ट सूटकेस, जिसको बनाया है इजराइल के एनयूए रोबोटिक्स वैज्ञानिक ने। इस सूटकेस को न तो उठाने की जरूरत है और न ही पकड़ने की, यह सिर्फ आपके इशारों से अपने आप आपके साथ चलता रहता है।
एनयूए रोबोटिक्स संस्थान के मुताबिक, इस सूटकेस मे कैमरा, सेंसर और ब्लूटूथ लगा हुआ है। यह आपके स्मार्टफोन से जुड़कर इसके निर्देशों का पालन करता है। इसके अलावा इसमें एक ऐसा अलार्म लगा हुआ है, जो किसी और व्यक्ति के छूने व चोरी करने पर जोर-जोर से बजने लगता है।