लाइफस्टाइल

गर्मियों में स्किन के अनुसार इस्तेमाल करें सनस्क्रीम

गर्मीयों का सम आते ही हम सभी अपने चेहरे व अपनी स्किन को धूप से बचाने की कोशिशों में लग जात हैं। धूप से बचने के लिए हम सभी छाते, सनग्लासेस व सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं।

सनस्क्रीन एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जिसे हमें काफी ज्यादा व रोज इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम में से बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि हमारे स्किन के लिए किस तरह का सनस्क्रीन इस्तेमाल करना चाहिए।

Know_The_Best_Sunscreens

आइए जानते हैं किस स्किन टाइप को कैसा सनस्क्रीम इस्तेमाल करना चाहिए…

  • नॉर्मल स्किन- सामान्य स्क्रीन टाइप है, तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही पड़ेगी। जी हां, आप पर किसी भी प्रकार का सनस्क्रीन सूट करेगा।
  • ऑयली स्किन- गर्मियों में ऑयली स्किन काफी परेशान करने वाली होती है, वहीं गलत प्रकार का सनस्क्रीम आपके चहरे पर पिंपल की समस्याओं को भी पैदा कर सकता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को जेल व एक्वा एसपीएफ वाला सनस्क्रीम प्रयोग करना चाहिए।
  • ड्राई स्किन- ड्राई स्किन को अपना स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइजर बेस्ड सनस्क्रीम लगाना चाहिए, ताकि स्किन गर्मीयों में भी खिलखिलाती दिखे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button