शो ‘कोमेडी नाईट विद कपिल’ की ‘पलक’ किया भक्तो ने केस!
हाल ही में खबर आई है की, टीवी शो ‘कॉमेडी नाईटस विद कपिल’ में ‘पलक’ का रोल निभाने वाले टीवी एक्टर ‘किकू शारदा’ के खिलाफ हरियाणा के कैथल में शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने किकू को हिरासत में ले लिया है।
किकू पर आरोप है की उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, किकू ने कॉमेडी नाइट्स में कॉमेडी एक्ट के दौरान डेरा सच्चा सोदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाया है, इसके चलते भक्तो ने गुस्से में आ कर किकू पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया।
आपको बता दें, कि किकू के साथ-साथ 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिनमे सुनील ग्रोवर जो की शो में ‘गुत्थी’ का रोल निभाते है, अली ‘दादी’ का रोल निभाते है, पूजा बनर्जी, राजीव ठाकुर, मुन्ना राय, गोतम गुलाटी, और सना खान को मिलाकर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
भक्तो के आरोप के मुताबिक, कॉमेडी एक्ट में गुरमीत राम रहीम सिंह को लडकियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया था और उनका मजाक उड़ाते हुए टीवी कलाकारों को शराब देते हुए दिखाया गया।