पॉलिटिक्स

पंजाब में विक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंका गया

पंजाब के विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद से जमकर हंगामा हो रहा है। बुधवार सु‍बह कांग्रेस के विधायक तरलोचन सिंह सूंध ने बादल सरकार के मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया है।

दरअसल, कांग्रेस के 22 विधायक करीबन पिछले 36 घंटे से भी अधिक समय से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हैं, जहां ना बिजली है ना ही पानी।

bikram-singh-majithia_650x400_71473834307

विक्रम सिंह मजीठिया

कांग्रेस के विधायक सोमवार को बादल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पूरी कराए बग़ैर ही वोटिंग कराए जाने से नाराज़ हैं। वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया था। इसके बाद नाराज़ कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए थे। कुछ देर बाद विधानसभा के अंदर की बिजली काट दी गई थी, मगर कांग्रेस के विधायक वहीं डटे रहे।

आप को बता दें, शुरूआत में 27 विधायक धरने पर बैठें थे, मगर एक विधायक की तबीयत ख़राब होने से उन्‍होनें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया और पार्टी चार महिला विधायक सोमवार को धरने पर बैठी थी, लेकिन पार्टी ने उन्‍होने घर जाने के निर्देश दे दिए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button