क्या से क्या हो गए देखते-देखते
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का फैट से फिट तक का सफर
दुनिया में हर किसी को फिट रहने का शौक है मगर पतला या फिट होना कोई बच्चो का खेल नहीं है.ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की जो एक वक़्त में बहुत मोटे हुआ करते थे लेकिन वही आज बॉलीवुड में राज़ करके फिटनेस गोल सेट कर रहे हैं.
ये हैं वो सितारे जो हो चुके हैं ट्रांसफॉर्म
अर्जुन कपूर
नेहा कक्कर
आलिया भट्ट
सोनाक्षी सिन्हा
अदनान समी
भूमि पेडनेकर
ज़रीन खान
यहाँ भी पढ़े:अरबाज़ खान से साझा किये कटरीना ने अपनी शादी के प्लान
अर्जुन कपूर का फैट से फिट तक का सफर
ये हैं सुपरमैन ,सलमान के फेन. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की जो एक समय में काफी फैटी हुआ करते थे,मगर आज उनकी फिटनेस देख कर लड़किया उनपर अपनी जान छिड़कती हैं.आपको बता दें की अर्जुन कपूर सिर्फ गाने के बोल में ही नहीं बल्कि असलियत में सलमान के फैन हैं,और बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी फिटनेस के लिए अर्जुन ने सलमान खान से ही टिप्स ली थी. ज़रा आप भी देखिये ये चौकाने वाला बदलाव.
ये ट्रांसफॉर्मेशन देख कर आप भी बोलेंगे ,भई वाह !
सेल्फी क्वीन नेहा कक्कर के गानो के तो सभी दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आइडल सीज़न-2 में अपनी पहली झलकी देते वक़्त नेहा इतनी खूबसूरत और क्यूट नहीं थी.2002 में बतौर कंटस्टेंट बन कर आयी नेहा सावली सी एक पहाड़ी लड़की की तरह नज़र आती थीं.मगर देखते ही देखते नेहा का जो ट्रांसफॉर्मेशन हुआ वो हर किसी को हैरान कर देने वाला है.
सन 2000 में लगते थे 50 के, अब लगते हैं 25 के
क्या आपको 2000 का वो मेलोडियस एल्बम ‘कभी तो नज़र मिलाओ ‘याद है जिसमे आशा भोसले और अदनान समी ने अपनी आवाज़ दी थी ?और क्या आपको अदनान का वो मोटा रूप याद है? जिसमे वो अपने भारी भरकम शरीर के साथ ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दें’ सांग में थिरकते नज़र आये ? आप जान कर हैरान हो जायेंगे की एक हैवी वर्कआउट के बाद अब अचानक अदनान अपनी उम्र के आधे नज़र आने लगे हैं.इस बड़े बदलाव को देख कर हर कोई अदनान से फिटनेस टिप्स लेने के लिए उतावला है.
ज़रा देखिये रज्जो का ये ट्रांसफॉर्मेशन.
ज़रीन खान वीर में आने से पहले थी कुछ ऐसी,खुद अपने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर अपने फेन्स को दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशन.