कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा ?
राहुल गाँधी से मुलाक़ात करने पहुंचे उनके घर
2019 के लोकसभा चुनाव की तारीख़ आते ही पार्टियों ने लोकसभा सीट के उम्मीदवारो का टिकट काटना जारी कर दिया है . लेकिन वही पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनावी टिकट न मिलने पर कई समय तक बीजेपी में रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अब कांग्रेस पार्टी में शामिल होने कि ठान ली है . जी हाँ, बड़ी अटकलनो के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है .
बता दे कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए शत्रुघ्न आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके घर भी गए. हालांकि उनके पार्टी में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है. वही बीजेपी पार्टी से नारजगी को लेकर शत्रुघ्न सेना का कहना है कि सेचुएशन जो भी हो लोकेशन वही रहेगी यानी पटना साहिब.’मैं किसी के खिलाफ नही लड़ूंगा. लोगों का प्यार मेरे साथ रहेगा.’
वही पार्टी में देरी से शामिल होने की वजह लालू प्रसाद बताये जा रहे है और ऐसा कयास लगाया जा रहा कि शत्रुघ्न सिन्हा नवरात्री यानी 6 अप्रैल को पार्टी ज्वाइन कर लेंगे.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in