टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने शुक्रवार को बतौर कोच टीम इंडिया से जुड़ने की अपनी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का प्रस्ताव मिलेगा तो वह उसे ठुकराएंगे नहीं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री इस समय टीम के निदेशक है, वहीं खबरें है कि वर्ल्डकप के बाद वह अपना पद छोड़ सकते हैं।
वार्न ने कहा है कि उन्होंने क्रिकेट से सबंधित किसी भी चीज के लिए कभी न नही किया है, अगर भारतीय टीम के कोच बनने का मौका मिला तो वह उसे नही ठुकराएंगे।
वार्न ने कहा, “मैं टीम इंडिया के साथ काम करना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि भारत एक क्षमतावान और शानदार टीम है जिसके साथ काम करना शानदार होगा। दुनियाभर में करोड़ो लोग टीम इंडिया को पसंद करते हैं, ऐसे में आप पर बहुत दबाव होता है और एक गलती भी भारी पड़ सकती है। अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा।”