2019 के लोकसभा चुनाव शुरू हुए लगभग एक हफ्ते हो चुके है लोकसभा की कुल 543 सीटों के उम्मीदवारो का चयन किया जाना है जिसमे 11 अप्रैल को प्रथम चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान किये गए थे और अब मतदान का सिलसिला अपने दूसरे चरण तक आ पंहुचा है आज गुरुवार 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण प्रारम्भ हुआ है जिसमे 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चलेगी।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर आज वोट डाल कर राजनेताओं और नेताओं की किस्मत का फैसला चुनावी पेटी में कैद किया जायेगा। इसमें असम-पांच, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-तीन, जम्मू कश्मीर-दो, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-एक, ओडिशा-पांच, तमिलनाडु-39, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-तीन और पुदुच्चेरी-एक सीट पर मतदान होगा.चुनाव के परिणाम
जानिये किस राज्य में किन सीट के लिए मतदान होगा
उत्तर प्रदेश– नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
असम-करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव
बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
जम्मू- श्रीनगर, उधमपुर
कर्नाटक– उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
महाराष्ट्र- बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
मणिपुर – आंतरिक मणिपुर
ओडिशा- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
तमिलनाडु – तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी
त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
पुडुचेरी- पुडुचेरी
पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in