नर्सरी एडमिशन- खुलेआम स्कूल कर डोनेशन की मांग!
नर्सरी एडमिशन की शुरूआत से ही कुछ-न-कुछ परेशानी शुरू हो जाती है। मैनेजमेंट कोटा मुद्दा खत्म हुआ तो अब दिल्ली सरकार के सामने कुछ ऐसी शिकायते आ रही है, जिसमें अभिभावकों ने शिकायत की है कि कुछ स्कूल उनसे खुलेआम डोनेशन की डिमांड कर रहे हैं।
अभिभावको का कहना है कि उन्होंने इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया से लिखित रूप से इसकी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस पर किसी तरह की रोक नही लगाई गई।
हाल ही में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट निकाली गई, जिसके बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है। इसी दौरान सीट मिलने के बावजूद स्कूलों द्धारा अभिभावकों से डोनेशन मांगी गई।