हॉट टॉपिक्स

Sarayu Couple : अयोध्या के सरयू नदी में हुए कांड पर क्या कहता है देश का कानून ? जानें पूरी डिटेल

Sarayu Couple : ये कानून जो पीडीए करने वाले और मॉब लिंचिंग का हिस्सा होने वाले सबको पता होने चाहिए


Highlights –

  • अयोध्या में राम की पैड़ा पर सरयू नदी में स्नान कर रहे एक दंपत्ति को एक – दूसरे के साथ प्रेम करना महंगा पड़ गया।
  • दंपति पर आरोप है कि वह नदी में kiss कर रहे थे 
  • सरयू कई लोगों को लिए आस्था का केंद्र है और यही वजह है कि वहाँ दर्शन करने आये लोग ऐसी हरकत देखकर भड़क उठे।

Sarayu Couple : अयोध्या में राम की पैड़ा पर सरयू नदी में स्नान कर रहे एक दंपत्ति को एक – दूसरे के साथ प्रेम करना महंगा पड़ गया। दंपति पर आरोप है कि वह नदी में kissकर रहे थे । सरयू नदी कई लोगों को लिए आस्था का केंद्र है और यही वजह है कि वहाँ दर्शन करने आये लोग ऐसी हरकत देखकर भड़क उठे।

भड़की पब्लिक में से कुछ लोगों ने पति को थप्पड़ भी जड़े। पत्नी ने पति को बचाने की कोशिश की पर भीड़ की वजह से वह इसमें नाकाम रही।

आपको बता दें कि मामला ज्यादा बढ़ता देख यह संत समाज तक गया। संत समाज ने इस घटना पर घोर आपत्ति जताई है।

हालांकि इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।

यह घटना मंगलवार का बताया जा रहा है। जैसे ही वीडियो बुधवार को वायरल होना शुरू हुई लोग इसपर तरह – तरह की अपनी प्रतिक्रियाएँ देने लगें।

कुछ इस कृत के खिलाफ बोल रहे थे तो कुछ ने भीड़ को पति पर हाथ न उठाने तक की बात कही। कुछ इस घटना को धार्मिक मान्यता को ठेस पहुँचाना कहने लगे तो कुछ दंपति को मॉब लिंचिंग का शिकार बताने लगे।

लेकिन हम में से बहुत ऐसे लोग हैं जो बस यह जानना चाहते हैं कि इस बारे में हमारा संविधान क्या कहता है?

पीडीए क्या है ?  अभिव्यक्ति की आज़ादी क्या कहती है किसी की धार्मिक मान्यता को आहत करने के पीछे क्या कानून है  मॉब लिंचिंग के लिए भारत में क्या कानून हैहम एक – एक करके सब पर एक नज़र डालेंगे।

तो चलिए आपको अब हम बताते हैं भारत में पीडीए यानी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन के बारे में हमारा संविधान क्या कहता है।

पीडीए को लेकर क्या कहता है हमारा संविधान ?

आईपीसी की धारा 294 कहता है कि किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील कार्य करता है या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके आस – पास कोई अश्लील गीत गाता है या कोई अश्लील बोल बोलता है तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास, जिसे तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है, या दोनों के साथ दंडित किया जाएगा।

Sarayu Couple

हांलांकि आपको बता दें कि ये एक जमानती और संज्ञेय अपराध है इसमें आरोपी को जमानत मिल जाती है।

वैसे देखा जाए तो हमारे संविधान में इसकी कोई परिभाषा नहीं है। यहाँ सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई भी हरकत सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ हो, तो इसे अपराध माना जाता है। वैसे kissing को लेकर यहाँ कोई स्पष्ट व्याख्या नहीं है।

Read more: Assam Floods : जब नहीं मिली मीडिया में जगह तो असम ने ट्वीटर पर खुद किया अपना दर्द बयां

एक और संदर्भ से इसे देखते हैं।

इस आईपीसी के तहत एक पिता या मां का अपने पुत्र – पुत्री को kiss करना अपराध नहीं है लेकिन पब्लिक प्लेस पर पति को पत्नी को किस करना या गैर – शादीशुदा कपल्स का एक – दूसरे को किस करना तब तक अपराध नहीं माना जाएगा जब तक वह सामाजिक मान्यताओं और मर्यादाओं की सीमा न लांघता हो।

अभिव्यक्ति की आजादी क्या है ?

अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब है कि अपने विचारों को बिना किसी डर के प्रकट करना। लेकिन इन्हें प्रकट करते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी किसी दूसरे व्यक्ति की निजता के अधिकार को नुकसान न पहुँचाए। अगर आपका कृत किसी व्यक्ति की निजता को नुकसान पहुंचाता है तो वह इसके बारे में शिकायत कर सकता है। वैसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(A) के तहत सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी है।

किसी की धार्मिक मान्यता को आहत करने के पीछे क्या कानून है ?

भारतीय दंड संहिता ,1860 की धारा 295 ( A) के अंतर्गत वह कार्य अपराध माने जाते हैं जहाँ कोई आरोपी व्यक्ति, भारत के नागरिकों के किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है तथा उनके धार्मिक विश्वासों का अपमान करने की कोशिश करता है।

Read More- Agnipath: रवि किशन की लाडली अग्निपथ योजना के तहत सेना में होना चाहती हैं भर्ती! क्या कुछ हो रहा हैं देश मे?

 मॉब लिंचिंग के लिए भारत में क्या कानून है?

भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 के अनुसार किसी ऐसी भीड़ द्वारा धार्मिक, रंगभेद, जाति, लिंग, जन्मस्थान या किसी अन्य आधार पर हिंसा करना मॉब लिंचिंग है। इसमें पाए गए दोषी को सश्रम आजीवन कारावास के अलावा 25 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ता है।

खैर, इसमें सब अपनी सोच लेकर चल रहे हैं। अयोध्या की यह घटना मंगलवार को हुई और बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर ट्वीटर पर लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया भी देते नज़र आयें। लोगों ने अपने – अपने हिसाब से क्या कुछ कहा आइए एक नज़र डालते हैं।

तो देखा जाए तो कानून के नज़र में यहाँ हर कोई दोषी है। दंपति जिनपर पब्लिक में kiss करने का आरोप लगा है और साथ ही वो लोग जो भीड़ का हिस्सा बनकर बिना पुलिस से संपर्क किए शख्स को पीटने लगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button