फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व करेंगी सानिया मिर्जा
अगले साल 3 फरवरी से शुरू किए जाने वाले फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में सनिया मिर्जा को भारतीय टीम की कप्तान चुना गया। अखिल भारतीय टेनिस संघ की चयन समिति ने सोमवार को बैठक के बाद यह घोषणा की।
3 से 5 फरवरी के बीच थाईलैंड के हुआ हिन में होने वाले फेड कप के एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मैच के लिए 4 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। टीम में सानिया के आलावा देश की सर्व श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी अंकिता रैना, भांबरी और प्रार्थना थोम्बारे भी शामिल हैं। रिजर्व खिलाड़ी के रूप में करमन कौर थांडी को चुना गया है।
सानिया की अगुवाई में भारत ने 2015 के सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत ग्रुप एक में जगह बनाने में सफल रहा था। भारतीय टीम अब ग्रुप दो प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
फरवरी में गुवाहाटी में होने जा रहे दक्षिण एशियाई खेलों के लिए चयनकर्ताओं ने पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह सदस्य की टीमों का चयन किया है। जिसमे जीशान अली पुरुष टीम और शालिनी ठाकुर महिला टीम की कोच होंगी।