6जीबी के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 6!
सैमसंग गैलेक्सी युजर्स के लिए खुशखबरी की खबर है, कि सैमसंग कंपनी इस साल के अंत तक अपना नया गैलेक्सी नोट फैबलेट लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबिक गैलेक्सी नोट 6 में 6 जीबी तक की रैम होगी, जोकि ग्रहको को जबरदस्त स्पीड का अनुभव देगा।
फीचर्स-
• 5.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिसकी 1440×2560 रेजॉल्यूशन मिलेगी।
• दावा किया जा रहा है कि इस फैबलेट में इंटरनल मैमोरी 64जीबी और 128जीबी होगी।
• शानदार फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
• रियर कैमरे में OIS फीचर और सेंसर भी होगा।
• 6जीबी रैम