11 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस 7!
हाल ही में बार्सिलोना में चल रहे ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016’ के दौरान सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 7 लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि दमदार फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को पहले 60 देशों में पेश किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक भारत में ‘सैमसंग गैलेक्सी एस 7’ 11 मार्च को लॉन्च हो सकता है, जिसके बाद इसकी बिक्री जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि एस 7 की लॉन्च पर दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे, जिसमें एक था सैमसंग गैलेक्सी एस 7 जिसकी किमत 699 डॉलर है, और दूसरा सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज, जिसकी कीमत 799 है।
बता दें, कि सैमसंग गैलेक्सी एस 7 तथा गैलेक्सी एस 7 एज की सीधी टक्कर एप्पल आईफोन 6 तथा आईफोन 6 एस है।