जानिये कौन होंगे इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कंटेस्टेंट -‘BIG BOSS-13’
सलमान जल्द ला रहे हैं ‘BIG BOSS-13’
बिगबॉस के फैंन के लिए एक बहुत ही ख़ुशी की खबर है क्योकि कलर्स टीवी में प्रकाशित होने वाले इस रियलिटी शो की तारिख अब घोषित की जा चुकी है. कई सारी कंट्रोवर्सी से भरे इस शो को हर साल दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बिगबॉस में सख्त मिजाज में सलमान खान इस शो को बखूभी होस्ट करते हैं और कई बार तो गुस्से में ये भी कह चुके हैं की वे आगे होस्ट नहीं करेंगे. मगर पॉप्युलरिटी उन्हें यहाँ खींच ही लाती है. इस शो के सेट की लोकेशन में भी बदलाव किया गया है.
जानिये कब होगा टीवी में प्रकाशित
हालही में एक वेबसाइट में प्रकाशित न्यूज़ के मुताबित ‘बिगबॉस 13 ‘ 29 सितम्बर से टीवी में प्रकाशित होने जा रहा है. साधारणतः ये प्रोग्राम सितम्बर से अक्टूबर के दौरान ही रिलीस किया जाता है.
यहाँ भी पढ़े: श्रीदेवी से मलाइका की तुलना पर भड़के अर्जुन
क्या होगा इस सीजन में नया
हर बार इस शो का सेट लोनावला में बनाया जाता था. बताया जा रहा है की सितम्बर के आस पास ही सलमान खान अपनी आने वाली मूवी इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में होने वाली है. इसलिए बिगबॉस का सेट इस बार गोरेगाव में बनाया जायेगा ताकि सलमान दोनों जगह समय दे सकें. इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो की थीम हर साल बदली जाती है. सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष हॉरर थीम पर शो बनाया जायेगा.
कौन हो सकता है कंटेस्टेंट
पिछले सीजन में करन पटेल को अपने तीखे अंदाज़ में मेहमान बनकर आते सबने देखा है. करन पटेल को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया. शायद यही वजह है की शो की टीम उन्हें लगातार अप्रोच कर रही है. साथ ही साथ जय भानुशाली , माही विज और विवेक दाहिये पर भी नज़रें टिकी हुईं हैं .
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in