रिओ ओलंपिक में भारतीय गुडविल एम्बैसडर होंगे दंबग खान
फिल्म अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक 2016 खेलों के लिए भारत की ओर से गुडविल एम्बैसडर चुना गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी बॉलीवुड अभिनेता को खेलों के लिए गुडविल एम्बैसडर चुना गया है। अब तक सलमान ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नही की है एक न्यूज एजेंसी के द्धारा यह जानकारी सामने आई है।
तो फिलहाल, अभी सलमान खान को गुडविल एम्बेसडर बनाए जाने के लिए एक औपचारिक तौर पर घोषणा होना ही रह रहा है।
रिओ ओलंपिक 21 अगस्त 2016 से शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें 206 देशों से 10,500 से ज्यादा खिलड़ी भाग ले रहे हैं।